हिमाचल में 3 क्षेत्रों में जल्द ही उपचुनाव होने वाले हैं और प्रदेश की सुक्खू सरकार अपनी तरफ से जीत की कोई कसर नहीं छोड़ रही। सीएम सुक्खू खुद भर-भर कर रैलियां कर रहे रहें हैं...यहां तक कि सीएम सुक्खू खुद इन उपचुनावों को युद्ध ऐलान कर चुके हैं....और अब मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के बयान के बाद प्रदेश में एक बार फिर से सियासी हलचल तेज हो गई है। सीएम सुक्खू ने भाजपा के नौ अन्य विधायकों पर टिप्पणी की है...अब सीएम सुक्खू किन नौ विधायकों की बात कर रहे हैं...ये सवाल हर किसी के ज़हन में खलबली मचा रहा है।