ब्रांड जिसने मचाई दुनियाभर में 'NOISE' की Brand Story #technology #tech

साल 2014, जब ग्लोबली इलेक्ट्रॉनिक्स का मार्केट बूम कर रहा था, गैजेट्स जैसे , स्मार्टफोन केसेस हो या ब्लूटूथ इयरफोन flipkart और amazon जैसी ऑनलाइन शॉपिंग websites इनसे भरी पड़ी थीं. लोगों के पास ऑप्शंस के भरमार थें. स्मार्टफोन सेगमेंट के साथ-साथ केस और कवर जैसे स्मार्टफोन एक्सेसरीज से इलेक्ट्रॉनिक्स का बाजार खिल गया, तभी गौरव खत्री जो फिलीपींस में पायलट बनने की तैयारी कर रहे थें, लेकिन उन्होंने बिजनेस करने का फैसला। गौरव खत्री ने अपने चचेरे भाई अमित के साथ मिलकर एक बिजनेस प्लान त्यार किया. उन्हें अपने आईडीए पर इतना भरोसा था कि अपनी पूरी कमाई जो तक़रीबन 7.18 करोड़ रुपए इस बिजनेस में लगा दिए. और तैयार किया एक ब्रांड जिसके शोर यानि (नॉइज़) से इलेक्ट्रॉनिक्स का बाज़ार गूंज उठा. एक स्मार्टफोन कवर और एक्सेसरी ब्रांड के रूप में शुरू हुआ Noise (नॉइस), के DNA में कस्टमर सेटिस्फेक्शन का एक साफ़ अर्थ था. धीरे-धीरे इसके संस्थापकों ने यह समझ लिया की इलेक्ट्रॉनिक्स के बाजार में कनेक्टेड लाइफ स्टाइल डिवाइस के लिए एक खास जगह है. 'ब्रांड स्टोरी' के इस खास एपिसोड में हम जानेंगे NOISE के उस अनोखे सफ़र के बारे में NOISE के Associate Director Marketing, Shantanu Chauhan,जी से और समझेंगे इस ब्रांड के बनने के पीछे का रहस्य.