TATA PUNCH 4 मीटर से कम में आने वाली सबसे सस्ती और सबसे सुरक्षित SUV है. इस एसयूवी ने टाटा की मार्किट में अच्छी पकड़ भी बनवाई. तेरी गाड़ी में के इस वीडियो में हमने बात की दिव्या चतुर्वेदी से, जिनकी यह पहली कार है. वीडियो में हम जानेंगे उनका अनुभव पंच के साथ अभी तक कैसा रहा, क्या खूबियां हैं और क्या खामियां.साथ ही एक वो कौनसी कमी है जो उन्हें सबसे ज्यादा खलती है पंच में. इस एपिसोड में जानें.