Anand Mohan पर किसका क्या स्टैंड है, सब कुछ यहां जानिए । JDU । RJD ।

पूर्व सांसद आनंद मोहन का पंद्रह दिनों का पैरोल आज खत्म हो रहा है आज किसी भी समय वो सहरसा मंडलकारा जा सकते हैं. ये पैरोल उनको शिवहर से राजद विधायक बेटे चेतन आनंद की सगाई के मौके पर मिली थी. लेकिन, इसी दौरान सगाई के दिन ही बिहार सरकार का नोटिफिकेशन जारी हुआ कि सजा पूरी कर चुके 27 कैदियों को स्थायी तौर पर रिहा कर दिया जाएगा. इनमें 15 साल से जेल में बंद पूर्व सांसद आनंद मोहन का भी नाम है. हालांकि, इस मुद्दे को लेकर बिहार में सियासत भी काफी गर्म हो चुकी है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने पहले ही आनंद मोहन की रिहाई पर नीतीश सरकार को घेरा है. वहीं, भाजपा को आनंद मोहन के नाम पर तो ऐतराज नहीं है, लेकिन इस आड़ में 26 अन्य कैदियों की रिहाई को लेकर पार्टी हमलावर है और इसे राजद का ‘खेल’ करार दे रही है... #anandmohan #rjd #jdu #nitishkumar #bihar