Ragini Sonkar in Vidhan Sabha: सदन में रागिनी सोनकर का दिखा आक्रामक अंदाज, सब सन्न रह गए!
विधानसभा में डॉ रागिनी सोनकर का आक्रामक रुप दिखा, स्कूल, स्वास्थ्य, बिजली के मुद्दों पर सरकार को घेरा, कहा कि बेसिक शिक्षा का विभाग बेसलेस विभाग हो गया है, ऊर्जा विभाग डबल- बी विभाग हो गया है, सरकार में मंत्री सड़क पर बैठकर धरना दे रहे हैं