Anand Mohan के साथ रिहा होने वाले 27 कैदियों में है 13 यादव और मुसलमान | TV9BiharJharkhand

बिहार की राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले नीतीश कुमार ने मायावती समेत दलित नेताओं के विरोध के बावजूद वो फैसला ले ही लिया जिसकी उम्मीद थी... नीतीश के इस मास्टर स्ट्रोक ने जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे है पूर्व सांसद और बिहार के बाहुबली आनंद मोहन के साथ ही RJD के MY समीकरण को एक साथ साध लिया है... दरसल बिहार सरकार ने जेल मैनुअल में परिवर्तन कर बिहार सरकार ने बिहार के बाहुबली नेता और तत्कालीन डीएम जी. कृष्णैया हत्याकांड के दोषी आनंद मोहन को जेल से रिहा करने का आदेश जारी कर दिया है... आनंद मोहन के साथ साथ उम्र कैद की सजा काट रहे कुल 27 कैदियों को इसका लाभ मिला है..