जबलपुर में मशहूर यूट्यूबर और गायक एल्विश यादव के कार्यक्रम को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। 31 दिसंबर की रात न्यू ईयर सेलिब्रेशन के तहत होटल रॉयल ऑर्बिट में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के खिलाफ राष्ट्रीय बजरंग दल संगठन ने कलेक्टर कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। संगठन का आरोप है कि इस कार्यक्रम में फूहड़ता, रेव पार्टी और शराब परोसे जाने की संभावना है, जो समाज के संस्कारों के खिलाफ है। संगठन ने नर्मदा नदी के नजदीक होटल होने का हवाला देते हुए कार्यक्रम को रोकने की मांग की है। उनका कहना है कि यह आयोजन धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से आपत्तिजनक हो सकता है।