तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria) में भूकंप (Earthquake) को आए एक हफ्ते से ज्यादा का समय हो गया है. 22 हजार से ज्यादा लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है लेकिन अब भी हजारों लोग लापता हैं.ये वो लोग हैं जो मलबे के नीचे दबे हुए हैं. इन्हें बचाने के लिए बचाव दल दिन रात काम कर रहे हैं. अधिकारियों को कहना है कि वो वक्त के खिलाफ काम कर रहे हैं क्योंकि हर गुजरते मिनट के साथ मलबे के नीचे दबे लोगों के जिंदा मिलने की संभावनाएं कम हो रही हैं.