समाजवादी पार्टी सुप्रीमो और लोकसभा सांसद अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घुसपैठिया बताया है. रविवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि योगी उत्तराखंड से हैं, इसलिए उन्हें उनके गृह राज्य वापस भेज दिया जाना चाहिए. अखिलेश यादव का ये बयान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से कुछ राजनीतिक दलों पर घुसपैठियों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाने के बाद आया है. अमित शाह ने घुसपैठ, जनसांख्यिकी बदलाव और लोकतंत्र पर बोलते हुए कहा था कि गुजरात और राजस्थान की सीमाओं पर घुसपैठ की सूचना क्यों नहीं मिलती है.