Ab Uttar Chahiye:पुलिस भर्ती पर सियासत विचित्र, अखिलेश ले आए मित्र और चित्र!।Amitabh Agnihotri

योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में एक ऐसा अध्याय जोड़कर नया इतिहास रच दिया....जो देश में भी पहले शायद कभी हुआ हो...यानि, प्रदेश में पुलिस बल ताकत और तकनीक के तकाजे पर मजबूत बनाने के मिशन मोड में की गई 60,244 आरक्षियों की सीधी भर्ती अपने अंजाम तक जा पहुंची...केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी ने नए नवेले कॉन्स्टेबलों को नियुक्ति पत्र सौंपे...और योगी सरकार की पीठ थपथपाई। 15 लाख से अधिक महिलाओं सहित 48 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने वाली इस परीक्षा में सरकार का भी इम्तिहान था...लेकिन इस भर्ती ने हर भंवर को पार किया...इस मौके पर सीएम योगी ने सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, पहले भर्तियां भाई-भतीजावाद से होती थी भर्ती अब मेरिट से होती है...हालांकि, सरकार के दावों पर विपक्ष का भी पलटवार है।