पश्चिम यूपी में फैले "आतंक की तिकड़ी" का Saharanpur पुलिस ने कर दिया अंत, तीनों पर था एक-एक लाख का इनाम

सहारनपुर वेस्ट यूपी के आतंक की तिकड़ी का आखिरकार हुआ अंत नईम कुरैशी, मेहताब के बाद इमरान को भी किया ढेर मुजफ्फरनगर में नईम कुरैशी और मेहताब को मार गिराया था तीनों बदमाशों पर एक-एक लाख रुपए का इनाम था घोषित शामली सहित कई जिलों में दिया था वारदातों को अंजाम