Chandu Champion Exclusive: 'जब ऑप्शन नहीं थे, तब जो फिल्म मिले वो करता था'- Kartik Aaryan

कार्तिक आर्यन की पहली बायोपिक 'चंदू चैंपियन' आज यानी 14 जून को थिएटर में रिलीज होने जा रही है. 'बजरंगी भाईजान' फेम कबीर खान ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. 'चंदू चैंपियन' की प्रमोशन के दौरान टीवी9 हिंदी डिजिटल के साथ की खास बातचीत में कार्तिक ने अपने स्ट्रगलिंग के दिनों को याद किया. उन्होंने बताया कि जब उनके पास कोई ऑप्शन नहीं था, तब कार्तिक हर वो फिल्म करते थे, जो उन्हें ऑफर होती थीं. लेकिन अब वो सिर्फ उन फिल्मों को करते हैं, जो उन्हें अच्छी लगती है. मुरलीकांत पेटकर की जिंदगी पर बनी 'चंदू चैंपियन' को लेकर कार्तिक बहुत एक्साइटेड हैं. उनका मानना है कि ये प्रेरणादायी फिल्म हर किसी को देखनी चाहिए.