जय श्री राम के जयकारे से अमृतसर भी गूंज रहा है. हर तरफ ठोल नगाड़े बज रहे हैं लोग राम की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. वहीं पंजाब के अमृतसर में अयोध्या में लंगर लगाने की खास तैयारी की गई है. पंजाब के दुर्गियाना मंदिर कमेटी की तरफ से कहा गाया है कि 14 जनवरी से 28 फरवरी तक दुर्गियाना मंदिर अयोध्या में लंगर सेवा देगा. इस लंगर के दौरान वहां से केवल चीनी, डेयरी दूध और सब्जियां ही खरीदीं जाएंगी, बाकी सामान दुर्गियाना मंदिर अमृतसर से जा रहा है. जो भी लंगर बनेगा वो सब लंगर के देसी घी से बनेगा और 3000 से 4000 यात्रियों को सेवा हर दिन की जाएगी. माघी उत्सव आ रहा है, इसमें जो भी साधु-संत आएंगे, उन्हें दुर्गियाना मंदिर कमेटी की ओर से विशेष सुविधाएं दी जाएगी. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सिख हस्तियों को भी निमंत्रण भेजा गया है.