आज 5 नवंबर है, यानी विराट कोहली का जन्मदिन. सोशल मीडिया खोलेंगे तो विराट कोहली के फैन्स अपने किंग के लिए ना जाने क्या, क्या लिख रहे हैं तारीफों के पुल बांध रहे हैं. और ये होना भी चाहिए, क्यूंकि विराट कोहली ने पिछले पंद्रह साल के अपने क्रिकेट करियर में अपने फैन्स, भारतीय क्रिकेट को जितने शानदार पल दिए हैं वो कमाल के हैं और फैन्स के प्यार को वो डिजर्व करते भी हैं. लेकिन अगर सच मानेंगे तो इस बार वाला जन्मदिन थोड़ा मुश्किल है, मुश्किल इसलिए क्यूंकि ये जन्मदिन तब आया है जब एक बार फिर विराट कोहली का करियर डाउन में जा रहा है और ये मुश्किल इसलिए भी है क्यूंकि अबकी बार विराट कोहली के साथ-साथ टीम इंडिया का भी डाउन हो रहा है.