बिहार के बांका से जेडीयू सांसद गिरधारी लाल यादव महुआ मोइत्रा के बचाव में अपना पक्ष रख रहे थे.. महुआ मोइत्रा को बचाने आए सांसद शुक्रवार को खुद कार्रवाई के लपेटे में आते नजर आए. गनीमत रही कि लोकसभा स्पीकर की चेतावनी पर उन्होंने खुद को संभाल लिया. अन्यथा उनका भी मामला एथिक्स कमेटी में जाता और उनकी संसद सदस्यता पर कार्यवाही की तलवार लटक जाती. उन्होंने कहा कि पासवर्ड महुआ मोइत्रा के पास था, भले ही लॉगिन कहीं से भी हुआ है. वे यहीं नहीं रुके. उन्होंने यहां तक कह दिया कि मेरा पासवर्ड मुझे खुद याद नहीं है, वो मेरे पीए के पास है. #girdhariyadav #mahuamoitra #cashforquerycase #bihar