दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर सरगर्मी तेज हो चली है. आप-कांग्रेस के बाद बीजेपी ने भी अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. इसी के साथ ही हर रोज सियासी बयानबाजी भी देखने को मिल रही है. कालका जी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी का विवादित बयान सामने आया है. जिसके बाद से ही कांग्रेस पार्टी उन पर हमलावर है. बिधूड़ी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी पर आपत्तिजनक कमेंट किया. उनका ये बयान कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया.