Mahakaleshwar: Protocol दर्शन व्यवस्था से गुस्साए पंडित और पुजारी, देखिए ये क्या किया...?।TV9MPCG

उज्जैन में महाकाल के दरबार में पंडित और पुजारी ने मंदिर प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ये पंडित और पुजारी दर्शन के लिए बने प्रोटोकॉल से नाराज है। इस अव्यवस्था से नाराज पंडित और पुजारी नंदी हाल में रविवार को धरने पर बैठ गए। नाराज पंडितों और पुजारियों का कहना है कि प्रोटोकाल दर्शन व्यवस्था में लगे कर्मचारी सुबह से प्रोटोकॉल के नाम पर सैकड़ों लोगों को नंदी हॉल के रास्ते गर्भगृह में दर्शन के लिए लाते हैं और इसकी वजह से हमारे यजमान घंटों तक चांदी गेट पर कतार में खड़े रहते हैं। रिपोर्ट देखिए