जम्मू-कश्मीर के कटड़ा के एक नामी होटल में शराब सेवन के मामले सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ओरहान अवात्रमणि ओरी, के खिलाफ पुलिस की तरफ से FIR दर्ज की है तो वही सियासत भी गर्मी हुई है शिवसाना की तरफ से ओरी की गिरफ्तारी की मांग की है जम्मू में प्रदर्शन किया है और मांग की है कि जल्द से जल्द इस धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले ओरी को गिरफ्तार किया गया।