हरियाणा चुनाव में कहा जा रहा है कि कांग्रेस ने अब अपना प्रचार-प्रसार शुरु किया, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की विजय संकल्प यात्रा के शुरू होने के साथ ही कांग्रेस पूर्ण रूप से प्रचार में कूद गई, लेकिन बीजेपी को लेकर कहा जा रहा है कि उनके केंद्रीय नेता प्रचार-प्रसार के अंतिम दौर में दिखाई ही नहीं दे रहे हैं, यहां तक कि पीएम मोदी ने भी आज पलवल में रैली कर कह दिया कि ये उनकी आखिरी रैली है, ऐसे में इस रिपोर्ट में जानेंगे कि क्या बीजेपी, कांग्रेस पार्टी के चुनाव मैदान में उतरने के बाद बैकफुट पर आ गई है? It is being said that Congress has now started its campaign in Haryana elections, with the beginning of Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi's Vijay Sankalp Yatra, Congress has jumped into the campaign fully, but it is being said about BJP. That their central leaders are not visible in the last phase of campaigning, Even PM Modi held a rally in Palwal today and said that this is his last rally, in such a situation, we will know in this report whether BJP has come on the back foot after the Congress party entered the election field? #congress #bjp #haryanaelection2024 #pmmodi #rahulgandhi #bhupindersinghhooda #nayabsaini #tv9haryana