असद पर मांग रहे जवाब, दुजाना पर उतर गया 'नकाब'!#Amitabhagnihotri

असद पर मांग रहे जवाब, दुजाना पर उतर गया 'नकाब'!#Amitabhagnihotri उमेश पाल की हत्या के बाद, अतीक के बेटे असद उसके गुर्गे गुलाम के इनकाउंटर पर जमकर मजहबी मजमा जमा था...अतीक-अशरफ कांड के बाद भी सोशल मीडिया से लेकर सियासी गलियारों तक सरकार पर सवालों की बौछार की गई थी...संविधान की हत्या का आरोप लगाया गया, अपराधियों के धर्म पर सियासी धुआं उड़ाया गया था, और तो और तमाम एनकाउंटर की जांच की मांग पर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया गया था...लेकिन अब दुजाना के एनकाउंटर पर सियासी चुप्पी सवालों के घेरे में है...।