दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से सवाल करते हुए पूछा कि, सवाल नंबर-1: हत्यारे को कैसे पता चला कि अतीक अहमद और अशरफ इस अस्पताल में आने वाले हैं? सवाल नंबर-2: अतीक और अशरफ को हॉस्पिटल में एंबुलेंस के बजाय पैदल क्यों ले गई? परेड क्यों कराई? सवाल नंबर-3: हत्या के इस मामले में अभी तक क्या कदम उठाए गए हैं? इस बारे में कोर्ट के सामने स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करें ।