MBBS करने ईरान गया था गाजियाबाद का रिजवान, बमबारी में मौत छूकर निकली परिवार परेशान...। TV9UPUK

ईरान और इस्राइल के बीच चल रहे युद्ध के हालात.. अब भारत के लिए भी चिंता का विषय बन गया हैं.. गाजियाबाद के लोनी इलाके से ताल्लुक रखने वाला रिज़वान हैदर.. जो कि ईरान की राजधानी तेहरान में MBBS की पढ़ाई कर रहा है.. वो इस्राइल-ईरान के बीच पैदा हुए तनावपूर्ण हालात में फंस गया है। गाजियाबाद के लोनी स्थित बेहटा हाजीपुर का निवासी रिजवान हैदर.. इन दिनों ईरान की तेहरान यूनिवर्सिटी में MBBS की पढ़ाई कर रहा था.. रविवार को युद्ध के दौरान एक मिसाइल हमले में.. उसके हॉस्टल की इमारत के ध्वस्त हो ई.. जिसके बाद उसे किसी अन्य सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है.. लेकिन यहां परिवार को उसकी सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता सता रही है।