बसपा से मुख्य राजनीति की शुरुआत करने वाले.. स्वामी प्रसाद मौर्य के रुख में एक बार फिर.. बसपा सुप्रीमो मायावती के प्रति नरमी दिखाई दे रही है.. उन्होंने मायावती की तारीफ करते हुए.. उन्हें योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव से बेहतर मुख्यमंत्री भी करार दिया है.. और कहा कि.. उनके कार्यकाल में कानून का राज था... जिसकी गूंज प्रदेश ही नहीं पूरे देश में थी..वहीं 2027 के विधानसभा चुनाव में.. मायावती से हाथ मिलाने के सवाल पर जवाब देते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि.. जो भी बाबा साहब आंबेडकर.. और कांशीराम की विचारों से सहमति जताएगा तो वो उससे हाथ मिलाने से गुरेज नहीं करेंगे.. और अगर मायावती प्रायश्चित करेंगी.. अपनी गलतियों को सुधारेंगी तो उनको साथ लेने पर विचार किया जा सकता है।