Sambhal में देखते ही देखते प्रशासन ने जमींदोज किए पांच मकान, सुरक्षा के लिहाज से RAF और भारी पुलिस बल तैनात

संभल सरकारी जमीन से हटाए गए अवैध कब्जे, हुआ एक्शन बिछौली गांव में 20 बीघा भूमि खाली कराने की कार्रवाई गांव के पांच मकानों पर चला प्रशासन का पीला पंजा सुरक्षा के लिहाज से RAF और भारी पुलिस बल तैनात पैमाइश के बाद मकानों पर चलाया गया बुलडोजर