Ghazipur के जिस मंदिर में भगवान राम-लक्ष्मण ने की थी शिक्षा ग्रहण, उसपर पड़ी प्राकृतिक आपदा की मार।

गाजीपुर बारिश के बाद धराशायी हो गया नरदेश्वर महादेव मंदिर ताड़का वध से पहले गंगा में भगवान राम ने किया था स्नान भाई लक्ष्मण के साथ गुरु विश्वामित्र से शिक्षा ग्रहण की थी 24 घंटों में हुई लगातार बारिश के बाद ढह गया मंदिर