फर्जी वोटिंग को रोकने के लिए चुनाव आयोग ने आधार कार्ड से वोटर कार्ड को जोड़ने का फैसला लिया है. चुनाव आयोग और यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के बीच मंगलवार को बैठक हुई, जिसमें आधार से वोटर कार्ड को लिंक करने पर सहमति बनी. इसे संविधान की धारा 326, आरपी कानून के मुताबिक जोड़ा जाएगा. आधार से वोटर-आईडी को जोड़ने की पहल चुनाव आयोग ने 10 साल पहले की थी, लेकिन मामला अदालत में जाने के बाद अभियान को रोकना पड़ा था.