Travelling एक कमाल का एक्सपीरियन्स देता है ये तो हम सभी जानते हैं. लेकिन अक्सर हम देखते हैं कि घूमने-फिरने की जगहों पर लोग गन्दगी और कूड़ा-कचरा फैला देते हैं. इसीलिए जब भी आप बाहर घूमने जाऐं तब आस-पास के वातावरण का खास ख्याल रखें. नदी और झीलों के पास गंदगी फैलाने से बचें व पानी के आस-पास प्लास्टिक के कैन और पैकेट न छोड़ें। यात्रा के दौरान तेज आवाज व धुएं फैलाने वाले वाहनों से परहेज करें. घूमने के दौरान मिलने वाले जीव जंतुओं को अनावश्यक खाना न खिलायें व किसी भी प्रकार की हानि पहुंचाने से बचें. देखिए 'मुसाफ़िर हूँ यारों' का खास एपिसोड और समझिये कैसे आप घूमने के साथ-साथ पर्यावरण का भी ख़्याल रख सकते हैं.