बुधवार की सुबह अखिलेश यादव प्राइवेट चार्टर्ड के जरिए लखनऊ से रवाना हुए .. इस दौरान चार्टर्ड प्लेन में उनके साथ रामपुर से सांसद मोहिबुल्लाह नदवी थे.. लेकिन अखिलेश यादव जब बरेली पहुंचे.. तो मोहिबुल्ला नदवी को वहीं छोड़ दिया.. अब तक के घटनाक्रम से सवाल उठने लगे कि.. क्या ये सिर्फ एक सफर था?.. या फिर समाजवादी पार्टी के भीतर चल रही सियासी दूरी का प्रतीक।