Ayodhya के जलवानपुरा में बारिश से हाहाकार, बैडरूम, किचन, बाथरूम हर जगह पानी-पानी, 38 करोड़ रुपए के पंप बेकार!। TV9UPUK

यह तस्वीरें रामनगरी अयोध्या के जलवानपुरा मोहल्ले की हैं.. जहां हर साल बरसात के मौसम में घर नहीं.. मानो तालाब बन जाते हैं.. दशकों पुरानी जलभराव की इस समस्या का.. अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकला है...बरसात के मौसम में लोगों के घरों में पानी घुस जाता है.. किचन, बाथरूम, और बेडरूम हर कोना जलमग्न हो जाता है.. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक, हर कोई परेशान है.. लेकिन जिम्मेदार अधिकारी हैं कि.. नींद से जागने को तैयार नहीं।