इज़राइल के साथ लेबनान और ग़ज़ा को लेकर चल रहे तनाव के बीच ईरान अपनी परमाणु रणनीति को लेकर कुछ बड़ा बदलाव करने वाला है. अमेरिका में ट्रंप की वापसी और पश्चिमी देशों के दबाव के बीच ईरान में परमाणु हथियारों को लेकर डिफेंसिव रणनीति को बदलने की मांग हो रही है. ईरानी अधिकारी देश की रक्षा रणनीति पर नए तरीके से विचार करने के लिए आवाज उठा रहे हैं. यही नहीं ईरान के कुछ सांसद परमाणु हथियार बनाने की वकालत भी कर रहे हैं. रविवार को संसद सत्र के दौरान राजधानी तेहरान के सांसद महमूद नबावियन ने मांग की है कि ईरान को उन तमाम हथियारों से खुद को लैस करना चाहिए जो उसके दुश्मन देशों के पास मौजूद हैं.