Bihar: BJP को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्यों लगते हैं तुगलक ? | JDU | BJP | RJD | TV9BiharJharkhand

Bihar: बीजेपी विधायक पवन जायसवाल ने कहा था कि नीतीश कुमार चौंकाने वाला फैसला ले सकते हैं. इसके बाद विधानसभा सत्र के दौरान कई मुद्दों पर नीतीश कुमार का बीजेपी प्रेम और फिर संजय मयुख से मुलाकात के बाद ये चर्चा परवान चढ़ने लगी थी, लेकिन 2 अप्रैल को इन सभी कयासों पर अमित शाह ने विराम लगा दिया और दो टूक कहा कि नीतीश बाबू के लिए बीजेपी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो गए हैं...अमित शाह ने भविष्य की संभावनाओं पर भी फुलस्टॉप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार के साथ चुनाव परिणाम आने के बाद भी कोई समझौता नहीं किया जाएगा.... इसके बाद बिहार बीजेपी के नेता नीतीश कुमार के खिलाफ मुखर हो गए. बिहार बीजेपी के जो नेता कुछ महीने पहले तक उन्हें सुशासन बाबू का तमगा देते नहीं थकते थे, वह अब उन्हें तुगलक बता रहे हैं. BJP को क्यों लगा तुगलक हैं नीतीश कुमार ?17 साल की यारी क्यों भूल गई BJP?नीतीश कुमार की राष्ट्रीय महत्वाकांक्षा बढ़ रही ?सहयोगी को भी साधने की तैयारी में लगी है BJP #bihar #nitishkumar #bjp #jdu #pmmodi #tejashwiyadav #tejaswiyadav