बेंगलुरु टेस्ट में टीम इंडिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी ले ली. बेंगलुरु में जैसा मौसम था, टेस्ट का पहला दिन जैसे धुल गया था और फिर आगे भी जैसा हाल रहने वाला था उस हिसाब से कोई गली क्रिकेट खेलने वाला भी बता देगा कि कम से कम आपको यहां तो टॉस जीतकर बैटिंग नहीं लेनी है, लेकिन ऐसा हुआ. रोहित शर्मा ने भी खुद अपनी गलती मान ली, इसके बाद टीम की बॉलिंग ऐसी रही कि 230 पर 7 विकेट लेने के बाद भी न्यूज़ीलैंड के 400 रन बनने दिए ओर फिर दूसरी पारी में रिकवरी ली तो सिर्फ कुछ ही बल्लेबाज़ अच्छा स्कोर कर पाए. आपका मिडिल ऑर्डर पूरी तरह लड़खड़ा गया.