Rohan Jaitley रेस से हटे, अब Jay Shah की जगह कौन बनेगा BCCI सचिव, क्या Rajeev Shukla की खुलेगी किस्मत

जैसे ही नवंबर का ये महीना खत्म होगा और 1 दिसंबर आएगा. तब जय शाह, जो अभी बीसीसीआई के सचिव हैं वो आईसीसी के चेयरमैन बन जाएंगे. मुद्दा ये है कि पहले ये कहा जा रहा था कि जब जय शाह आईसीसी में जाएंगे और उनकी कुर्सी खाली होगी तब बीसीसीआई में उनकी ज़िम्मेदारी रोहन जेटली संभाल सकते हैं. दोनों ही भारतीय जनता पार्टी से ताल्लुक रखते हैं, जय शाह गृह मंत्री अमित शाह के बेटे हैं और रोहन जेटली पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के बेटे हैं.