Aponyx सोलर ev चार्जर

इलेक्ट्रिक गाड़ियों की सेल लगातार बढ़ रही है ऐसे में में ज़रूरी है के हमारे पास पर्याप्त मात्रा में बिजली रहे. लेकिन अगर बिजली कोयले से बनी तो पर्यावरण फिर से दूषित होगा। ऐसे में ज़रूरी है के हम नवीकरणीय संसाधन से बिजली बनाएं। ब्रांड स्टोरी के आज के इस एपिसोड में हम इसी मुद्दे पर बात करने वाले हैं. Aponyx जो की एक भारतीय कंपनी है, सोलर ev चार्जर मार्किट में लाने जा रही है. पूरा वीडियो देखें .