Controversy on kanwar Yatra: कांवड़ पर 'कॉन्ट्रोवर्सी'...संयोग का प्रयोग? #kanwaryatra #bhimarmy

उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा 2025 के रूट पर क्यूआर कोड लगाए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. एक याचिका में आरोप लगाया गया है कि ये क्यूआर कोड व्यवस्था संविधान की मूल भावना का उल्लंघन करती है और दुकानदारों की जाति और धर्म का खुलासा करती है. इस याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को नोटिस जारी किया है. अदालत ने अन्य संबंधित याचिकाओं को भी इस मामले में शामिल करने का आदेश दिया है. मामले की अगली सुनवाई 22 जुलाई को होगी. इस सुनवाई में यूपी सरकार को अपना पक्ष रखना होगा और विरोध करने वालों की दलीलें भी सुनी जाएंगी.