Boult Audio Success Story: डिजिटल भारत में earphones और स्मार्टवॉच, मानो एक जरुरत बन चुकी है, इसी जरुरत को समझते हुए Varun Gupta और Tarun Gupta ने 2017 में मेड इन इंडिया ब्रांड बोल्ट ऑडियो की शुरुवात की. लेकिन उनका सामना Bose, JBL, Sony, Skullcandy, Sennheiser जैसे कई विदेशी और बड़े ब्रांड्स से था। इस बड़े चुनौती को पार करने के लिए कुछ बेहतर करने की जरुरत थी. क्योंकि आए दिन प्रोडक्ट्स तो बहोत लांच होते है, लेकिन हर प्रोडक्ट ब्रांड नहीं बन पाता है. अपने ख़ास डिज़ाइन और इनोवेशन के बदौलत बोल्ट आज हर 7 second में एक हेडफोन की सेल करता है और बन चूका है भारत का बड़ा ब्रांड. Brand Story के इस नए सेगमेंट में बात करते है boult के co-founder Varun gupta से जिन्होंने अपने इस चौथे स्टार्टअप से prove कर दिया की जूनून है तो हार नहीं माननी चाहिए, कामयाबी आपके कदम चूम हीं लेती है. #tv9 #trends9 #brand #brandstory #boultaudio #boult