Pawan Kheda: ED और CBI हमें दे दो, फिर देखो कौन सत्ता में आता है? । Satta Sammelan TV9

नवल किशोर नीतीश कुमार को हमने बिहार की सेवा के लिए जिताया था नीतीश जी ने हमको नहीं बताया किवो भाजपा के पाले में क्यों गए आतिशी सवाल भाजपा से पूछिए कि वो दूसरी पार्टी के विधायकों को क्यों खरीद रहे हैं लोकतंत्र पर हमला भाजपा कर रही है, डराने धमकाने का काम भी भाजपा कर रही है अगर मोदी जी का इतना ही मैगनेट था तो विधायक सांसद जीतकर आ जाते पवन खेड़ा सात दिन के लिए ED हमें दे दीजिए, 4 दिन के लिए CBI और एक दिन के लिए मीडिया हमें दे दीजिए फिर देखिये कौन आता है सत्ता में इन लोगों को अपने किये की सज़ा मिलेगी, अधिकारियों और भाजपा नेताओं को वहां माल नहीं है, सिर्फ पैकेजिंग है, साहब आपको पीएम बनाया है कुछ करिये न महंगाई और बेरोज़गारी का रिकॉर्ड टूट गया है नए नए कपड़े पहनकर चले आते हैं, मेकअप भी करते हैं हमें और आपको नारों में व्यस्त रखते हैं, क्या ये काम है पीएम का आज संविधान खतरे में है, हम सबकी आज़ादी खतरे में है