स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से RSS की तारीफ में ऐसा कुछ कहा जिसको सुनने के बाद मोदी और संघ के बीच तनाव खोजने वाले आज सन्नाटे में है। राष्ट्र को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा था कि सेवा, समर्पण, संगठन और अप्रतिम अनुशासन जिस संगठन की पहचान रही है ऐसा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) एक प्रकार से दुनिया का सबसे बड़ा एनजीओ है। देश के इतिहास में ऐसा पहला मौका है जब संघ के किसी प्रधानमंत्री ने पहली बार लाले किले से RSS का उल्लेख किया हो। पीएम मोदी की इस टिप्पणी ने देशभर के स्वयंसेवकों को गर्व से भर दिया और भागवत-मोदी को आमने-सामने दिखाने वालों में सन्नाटा छा गया। Published by Moheka Lal