AAP सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट का वीडिया आया सामने, आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद से दिल्ली मुख्यमंत्री आवास पर हुई बदसलूकी और मारपीट मामले में पहला वीडियो सामने आया है. वीडियो में स्वाति मालीवील और कुछ कर्मचारी के बीच कहासूनी साफ तौर पर देखी जा सकती है. दिल्ली मुख्यमंत्री आवास पर आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल और सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव के बीच कथित मारपीट मामले में पहला वीडियो सामने आया है. माना जा रहा है कि यह वीडियो 13 मई का है, जिस दिन स्वाति मालीवाल के साथ सीएम आवास पर यह धटना हुई थी. हालांकि टीवी9 इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वीडियो में स्वाति मालीवाल सीएम हाउस के अंदर बैठी हैं जहां कुछ कर्मचारी उन्हें बाहर जाने को कहते हैं. वीडियो में मालीवाल यह कहते नजर आ रही हैं कि मैं तुम्हारी नौकरी खाऊंगी. हालांकि, ये पूरी वीडियो नहीं है. वहीं. इस मामले में स्वाति मालीवाल की ओर से आज सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव पर एफआईआर दर्ज कर दी गई है. देखें वीडियो..