प्रशांत किशोर की जनसुराज पदयात्रा इन दिनों सारण में है.. इसी दौरान एक बार फिर प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि वो किसी मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री के लड़के नहीं है तो जब उनकी पहचान बनेगी और जब उनकी क्षमता होगी तभी वो कोशिश करेंगे.. तेजस्वी यादव का उनका इंटरव्यू इसलिए लिया जाता है क्योंकि वो मुख्यमंत्री के बेटे हैं.. अगर उन्हीं की उम्र का कोई यादव समाज का लड़का या किसी दूसरे वर्ग का लड़का जो 10वीं पास न हो तो उसे कोई पूछेगा भी नहीं.. समाज उन्हीं लोगों की बात सुनता है जिनकी कुछ पहचान हो.. #bihar #prashantkishor #tejashwiyadav #laluyadav #rjd #bjp #samratchaudhary #jansuraajpadyatra