Team India की Fast Bowling कहीं हरवा ना दे BGT, Starc, Cummins के आगे Bumrah-Siraj भी फेल

भारतीय टीम लगातार 2 बार ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर सीरीज हरा चुकी है. अब टीम इंडिया के खिलाड़ी उसे तीसरी बार हराने के सपने देख रहे हैं. लेकिन 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाले 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले एक बड़ी कमजोरी निकलकर सामने आई है, जो भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने से रोक सकती है. हम बात कर रहे हैं पेस अटैक की. ऑस्ट्रेलिया में जीतने के लिए तेज गेंदबाजों सबसे बड़े हथियार साबित होते हैं.