Parliament Attack:हंगामा करने वाली Hisar की Neelam है कौन? परिवार को भी नहीं था पता की होगा ऐसा!

महिला ने संसद के बाहर हंगामा किया था. महिला की पहचान नीलम पुत्री कौर सिंह निवासी रेड स्क्वेयर मार्केट, हिसार के रूप में हुई है. महिला 42 साल की है. हिसार के रेड स्क्वायर मार्केट के पीछे स्थित पीजी में नीलम रहती है. यहां पर पीजी में रहकर हरियाणा सिविल सर्विस तैयारी वह कर रही है. बताया जा रहा है कि 25 नवंबर को पीजी से घर जाने की कहकर नीलम यहां से गई.पीजी में रहने वाली छात्रा ने बताया कि नीलम राजनीति में बहुत रुचि रखती थी.