Bigg Boss 17 |कंटेस्टेंट Jigna Vora ने किया Mannara Chopra के गेम प्लान का पर्दाफाश | Exclusive

कलर्स टीवी के रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' से कंटेस्टेंट जिगना वोरा बाहर हो गईं हैं. जिगना के एविक्शन से घर में उनकी खास दोस्त बनीं रिंकू धवन को काफी बड़ा झटका लगा है. दरअसल जिगना और रिंकू का कहना है कि बिग बॉस के घर में ऐसे कई कंटेस्टेंट्स हैं, जो उनसे पहले घर से बाहर जाना डिजर्व करते हैं. इतना ही नहीं खानजादी 'बिग बॉस' के घर में बदतमीजी से 'मुझे घर से बाहर जाना है' चिल्लाते हुए देख जिगना ने ये भी कहा था कि जो कंटेस्टेंट्स घर से बाहर जाना चाहते हैं, उन्हें शो से एलिमिनेट करना चाहिए.