Kanpur की इस पैराशूट फैक्ट्री ने बना डाला राम मंदिर का "धर्म ध्वजा"...तेजा हवा, आंधी-तूफान और बारिश से नहीं पड़ेगा कोई असर

कानपुर कानपुर में बनी है अयोध्या के राम मंदिर की धर्म ध्वजा पैराशूट फैक्ट्री में तैयार हुआ 22x11 फीट का धर्म ध्वजा ऑर्डिनेंस पैराशूट फैक्ट्री ने धर्म ध्वजा को किया था तैयार विश्व स्तरीय पैराशूट कपड़े का उपयोग करके बनाया गया