कांग्रेस पार्टी के ‘डोनेट फॉर देश’ अभियान के जारी पैंपलेट में गलत क्यूआर कोड होने से पार्टी को लाखों रुपये की चपत लग गई. पार्टी की ओर से जारी पैंपलेट पर एक अलग ही वेबसाइट और और क्यूआर कोड का जिक्र किया गया है जो फेक है. इससे चंदे की जो राशि पार्टी के खाते में आनी थी वो किसी फेक खाते में ही चली गई.