Saharanpur: इमरान मसूद और शाहनवाज खान के नाम वाले पत्थरों को देखकर किसको लगेगा झटका?। TV9UPUK

Saharanpur: इमरान मसूद और शाहनवाज खान के नाम वाले पत्थरों को देखकर किसको लगेगा झटका? इमरान और शाहनवाज खान के नाम के ज्वाइंट पत्थर लगने शुरू सांसद निधि से हुए कामों पर भी MLC शाहनवाज खान का नाम तो वहीं विधायक निधि के कामों पर इमरान मसूद का नाम लिखा सोशल मीडिया पर इन नाम वाले पत्थरों को लेकर राजनीति गरमाई सपा MLC शाहनवाज खान पार्टी के कार्यक्रमों में कम आते हैं नजर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के साथ नजर आते हैं शाहनवाज खान शाहनवाज को देहात सीट से चुनाव लड़ाने की घोषणा कर चुके हैं इमरान मसूद