PM मोदी, शाह और मोहन यादव समेत समेत केंद्रीय नेताओं ने भरा दम, CM Mohan रहे स्टार प्रचारक, सभी लोकसभा सीटों पर कीं जनसभाएं मध्य प्रदेश में अब पूरी तरह से चुनाव प्रचार थम चुका है. प्रदेश में कुल चार चरणों में लोकसभा चुनाव होने थें जिसमें तीन चरण का मतदान हो चुका है वहीं, चौथे चरण में एमपी की कुल 8 सीटों पर 13 मई को वोटिंग होगी. जानें एमपी में बीजेपी के दिग्गजों ने कुल कितनी जनसभाएं की हैं. मध्य प्रदेश की कुल 29 सीटों में से 21 पर लोकसभा का चुनाव पूरी तरह से संपन्न हो चुका है. प्रदेश में बीजेपी के शिर्ष नेतृत्व की ओर से तुफानी प्रचार किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा, सूबे के मुख्यमंत्री मोहन यादव, राजनाथ सिंह और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत तमाम दिग्गजों ने एमपी के चुनाव में अपनी ताकत झोंकी हैं. मध्य प्रदेश में पीएम मोदी ने 8 जनसभाएं और दो रोड शो किया था. जेपी नड्डा ने सात रैलियां की, शाह ने पांच जनसभा और एक रोड शो किया. वहीं, एमपी के सीएम मोहन यादव प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर कुल 142 जनसभाएं और 55 रथसभा किए हैं. जबकी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कुल 106 रैलिया ओर रोड शो जबकि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 72 सभाओं को संबोधित कर बीजेपी के पझ में चुनावी माहौल को तैयार करने का काम किया है. देखें वीडियो...