'पहले कश्मीर फाइल्स' पर थे बेचैन अब 'केरल स्टोरी' करा रहे बैन #Amitabhagnihotri

'पहले कश्मीर फाइल्स' पर थे बेचैन अब 'केरल स्टोरी' करा रहे बैन #Amitabhagnihotri कश्मीर फाइल्स के बाद अब 'द केरला स्टोरी' फिल्म...सियासत के उस सेंसर में फंस गई है, जहां विरोध और समर्थन के अपने-अपने सुर सुनाई दे रहे हैं...कहीं फिल्म को टैक्स फ्री किया जा रहा है तो कहीं बैन किया जा रहा है...बीजेपी शासित सूबों में जहां फिल्म को टैक्स फ्री किया जा रहा है...उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्यप्रदेश में 'द केरला स्टोरी' को टैक्स फ्री किया गया है....महाराष्ट्र और गुजरात में फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग हो रही है...उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद ट्वीट करके टैक्स फ्री करने की जानकारी दी..।