'माफ़िया मुक्त' वाली 'शपथ', योगी राज में अब क़ानून का पथ! : Amitabh Agnihotri Explain

अब इसे बाहुबलियों की कुंडली में कई बड़ा का दोष कहें या बदली हुई सरकार में व्यवस्था की मजबूती...जो भी है, यूपी में माफियाओं पर संकट बहुत विकट है...और इसी कड़ी में कानून का शिकंजा अब अंसारी ब्रदर्स पर कसा है...अफजाल अंसारी को 4 और मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा सुनाई गई हैं...।