अब इसे बाहुबलियों की कुंडली में कई बड़ा का दोष कहें या बदली हुई सरकार में व्यवस्था की मजबूती...जो भी है, यूपी में माफियाओं पर संकट बहुत विकट है...और इसी कड़ी में कानून का शिकंजा अब अंसारी ब्रदर्स पर कसा है...अफजाल अंसारी को 4 और मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा सुनाई गई हैं...।