Saharanpur: संजय निषाद ने सपा और कांग्रेस को लिया आड़े हाथ जमकर की खिंचाई!। TV9UPUK

सहारनपुर पहुंचे यूपी के कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद बोले बिहार में भी बहार आए एनडीए सरकार आए- संजय निषाद मोदी जी एनडीए जो संकल्प लेते हैं पूरा करते हैं- निषाद विपक्ष के रसगुल्ले से जनता ने रस निकाल लिया है- निषाद बिना रस वाला रसगुल्ला विपक्ष के मुंह में रहेगा- संजय निषाद "बिना रस वाला रसगुल्ला रहेगा तो मिठी आवाज कैसे निकलेगी" अखिलेश यादव के RSS वाले बयान पर निषाद ने साधा निशाना "क्या चाहते हैं देश का फिर इस्लामीकरण हो या ईसाईकरण हो?" "सैकड़ों वर्षों तक मुगलों और ईसाइयों ने भारत को गुलाम बनाया" संजय निषाद ने सपा नेता आजम खान को दी बड़ी नसीहत "आजम ने अपने मुसलमान होने का परिचय कहां दिया उन्होंने"